एसपी से भिड़ा बुलंदशहर का सपा नेता, 1170 चालान कटे - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, July 9, 2019

एसपी से भिड़ा बुलंदशहर का सपा नेता, 1170 चालान कटे


एसपी से भिड़ा बुलंदशहर का सपा नेता, 1170 चालान कटे

मेरठ। ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को शहर में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और तीन सवारी को लेकर अभियान चलाया। पुलिस ने 1170 वाहनों के चालान काटे। इस दौरान स्कॉर्पियो सवार एक सपा नेता चेकिंग के दौरान एसपी ट्रैफिक से भिड़ गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो का चालान करते हुए कलर फिल्म उतरवा दी।
एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने सोमवार को टीआई सुनील कुमार, टीआई डीडी दीक्षित के साथ अभियान चलाया। पुलिस लाइन और एसएसपी कार्यालय रोड पर ट्रैफिक पुलिस ने 17 पुलिसकर्मियों के वाहनों के चालान काटे। पुलिस ने कमिश्नरी आवास चौराहा, कमिश्नरी चौराहा, जीरो माइल, बेगमपुल, दिल्ली रोड, हापुड़ रोड और गढ़ रोड पर चालान काटे। बुलंदशहर निवासी सरजीत सिंह सपा का झंडा लगाकर स्कॉर्पियो से मुजफ्फरनगर से लौट रहे थे। स्कॉर्पियो के साइड के शीशों पर कलर फिल्म चढ़ी थी। ट्रैफिक पुलिस ने सपा नेता से कहा कि गाड़ी का चालान होगा तो सपा नेता इस पर अड़ गया। एसपी ट्रैफिक ने स्कॉर्पियो का -चालान करा दिया। एसपी ने कहा कि नियम तोड़ने पर पुलिसवालों के भी चालान कराए जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने कलर फिल्म उतरवा दी।

No comments:

Post a Comment