नेताओं के घरों में मिले चोरी के मोबाइल, मचा हड़कंप, मेरठ में लखनऊ क्राइम ब्रांच का डेरा - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, July 11, 2019

नेताओं के घरों में मिले चोरी के मोबाइल, मचा हड़कंप, मेरठ में लखनऊ क्राइम ब्रांच का डेरा


नेताओं के घरों में मिले चोरी के मोबाइल, मचा हड़कंप, मेरठ में लखनऊ क्राइम ब्रांच का डेरा

शातिरों ने लखनऊ में एक ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल की खेप चोरी कर मेरठ में खपा दी। सर्विलांस टीम को 36 मोबाइल नेताओं के घर बजते मिले हैं, जिनमें कई भाजपा नेता हैं। इसकी जानकारी पर लखनऊ क्राइम ब्रांच ने शहर में डेरा डाल दिया। बुधवार देर रात तक दस मोबाइल पुलिस बरामद कर चुकी है।
नेताओं को किरकिरी से बचाने के लिए पुलिस साठगांठ कर गुपचुप मोबाइल बरामद कराने में लगी है। बुधवार दिन भर पुलिस ने कई जगहों पर लखनऊ पुलिस के साथ दबिश दी। लेकिन एक भी आरोपी हत्थे नहीं चढ़ा। जिनके पास चोरी के मोबाइल चल रहे हैं, वह भी बताने को तैयार नहीं कि आखिर उनके पास यह फोन कहां से आए। एक-दूसरे का नाम बताकर लोग पल्ला झाड़ रहे हैं। पुलिस भी उनको बचाने में लगी है। एक के बाद एक दस मोबाइल नेताओें के गुर्गे पुलिस को देकर चले गए। तीन दिन से यह सिलसिला चल रहा है। पुलिस ने बताया है कि ब्रांडेड मोबाइल को सस्ते दाम में खरीदने के चक्कर में भाजपा नेता फंसे हैं। बुधवार को भाजपा नेताओं ने पांच मोबाइल लखनऊ पुलिस को लौटाए हैं।...

No comments:

Post a Comment