तेजस एक्सप्रेस से होगी रेलवे में निजीकरण की शुरुआत - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, July 9, 2019

तेजस एक्सप्रेस से होगी रेलवे में निजीकरण की शुरुआत


तेजस एक्सप्रेस से होगी रेलवे में निजीकरण की शुरुआत

भारतीय रेलवे ने रेलवे यूनियनों के विरोध-प्रदर्शन को दरकिनार करते हुए ट्रेनों के संचालन के लिए आखिरकार प्राइवेट सेक्टर की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। रेलवे ने अपनी दो गाड़ियों के परिचालन को निजी क्षेत्र को सौंपने का 100 दिनों का एजेंडा तय किया है, जिसके संकेत अब मिलने लगे हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस निजी सेक्टर द्वारा संचालित की जाने वाली पहली ट्रेन बनने जा रही है। रेलवे बोर्ड ऐसे ही एक और रूट पर प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए तेजी से काम कर रहा है, जो 500 किलोमीटर की दूरी के दायरे में होगा।
हालांकि, रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-लखनऊ पहला रूट है, जिस पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन निजी ऑपरेटर्स को सौंपा जा रहा है। एक महीने के अंदर इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा। आईआरसीटीसी फिलहाल इसके मॉडल पर विचार विमर्श कर रही है। 


No comments:

Post a Comment