जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, July 4, 2019

जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज


जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के खिलाफ एक बार फिर बीजेपी नेता और पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई है। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में आजम खान सहित 10 अन्य लोगों पर इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।
आजम खान पर जायरा वसीम के बहाने इशारों-इशारों में अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी नेता जया प्रदा के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है। आजम खान के बयान पर जया प्रदा ने आपत्ति भी जताई थी।
आजम खान ने अभिनेत्री जायरा वसीम के धार्मिक कारणों से फिल्म जगत से अलग होने के समर्थन के साथ मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद एसटी हसन के बयान का भी समर्थन किया। सपा सांसद एसटी हसन ने फिल्म अभिनेत्रियों पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि जो लोग नाचते-गाने के पेशे में हैं, उन्हें तवायफ कहा जाता है।
सपा सांसद आजम खान ने एसटी हसन के इस बयान का समर्थन किया और किसी का नाम लिए बगैर कहा, 'मैं, लफ्ज खास तौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं और लोग जान रहे हैं कि यह लफ्ज कहां जाकर लग रहा है। जिस समाज में इस लफ्ज को सम्मानजनक मान लिया जाएगा, क्या वह समाज तरक्की करेगा? गौरतलब है कि इससे पहले भी लोकसभा चुनाव में आजम खान ने जया प्रदा के लिए अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके लिए चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी।


No comments:

Post a Comment