370 पर जिस सांसद को जारी करना था व्हिप, उसी ने छोड़ दी कांग्रेस पार्टी - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, August 5, 2019

370 पर जिस सांसद को जारी करना था व्हिप, उसी ने छोड़ दी कांग्रेस पार्टी


370 पर जिस सांसद को जारी करना था व्हिप, उसी ने छोड़ दी कांग्रेस पार्टी

मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में लागू धारा-370 को खत्म करने के लिए सोमवार को बड़ा फैसला लिया। राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प पेश किया। यह अनुच्छेद जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देता है। केंद्र के इस फैसले को लेकर सियासत गरमा गई है।
कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने इसका विरोध किया है। हालांकि, इस कांग्रेस के विरोध के सुर के बीच पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। आर्टिकल 370 के मुद्दे पर पार्टी के दिग्गज सांसद ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है, जिसे सभापति वेंकैया नायडू ने स्वीकार कर लिया है। जिस सांसद ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है उन्हें ही कांग्रेस की ओर से कश्मीर के मुद्दे पर व्हिप जारी करने के लिए कहा गया था।
आर्टिकल 370 को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप भुवनेश्वर कलिता ने सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया। भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे कश्मीर मुद्दे के बारे में व्हिप जारी करने को कहा, जबकि सच्चाई ये है कि देश का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है और ये व्हिप देश की जन भावना के खिलाफ है। जहां तक आर्टिकल 370 की बात है तो पंडित नेहरू ने खुद इसके विरोध में कहा था, 'आर्टिकल 370 एक दिन घिसते-घिसते पूरी तरह से घिस जाएगा।
भुवनेश्वर कलिता ने अपने बयान में आगे कहा, 'आज की कांग्रेस की विचारधारा से लगता है कि कांग्रेस आत्महत्या कर रही है और मैं इसमें कांग्रेस का भागीदार नहीं बनना चाहता हूं। मैं इस व्हिप का पालन नहीं करूंगा। इसी के साथ मैं कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा देता हूं। आज कांग्रेस की लीडरशिप कांग्रेस को पूरी तरह से तबाह करने का काम कर रही है। मेरा मानना है कि अब इस पार्टी को तबाह होने से कोई नहीं बचा सकता।'


No comments:

Post a Comment