मुजफ्फरनगर में कच्ची शराब पीने से एक की मौत, दो की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
 यूपी के
मुजफ्फरनगर
में
शनिवार
देर
रात
कच्ची
शराब
पीने
से
एक
व्यक्ति
की
मौत
हो
गई
जबकि
उसके
दो
साथियों
की
हालत
बिगड़
गई।
रविवार
सुबह
हालत
बिगड़ने
पर
तीनों
को
नजदीकी
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
लेकिन
सभी
की
गंभीर
हालत
देखते
हुए
उन्हें
मेरठ
मेडिकल
रेफर
कर
दिया
गया।
जहां
एक
की
मौत
हो
गई।
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
ने
मृतक
के
शव
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
भेजा।
पुलिस
मामले
की
छानबीन
में
जुट
गई
है।
यूपी के
मुजफ्फरनगर
में
शनिवार
देर
रात
कच्ची
शराब
पीने
से
एक
व्यक्ति
की
मौत
हो
गई
जबकि
उसके
दो
साथियों
की
हालत
बिगड़
गई।
रविवार
सुबह
हालत
बिगड़ने
पर
तीनों
को
नजदीकी
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
लेकिन
सभी
की
गंभीर
हालत
देखते
हुए
उन्हें
मेरठ
मेडिकल
रेफर
कर
दिया
गया।
जहां
एक
की
मौत
हो
गई।
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
ने
मृतक
के
शव
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
भेजा।
पुलिस
मामले
की
छानबीन
में
जुट
गई
है। 
भोराकला
थाना
क्षेत्र
के
कस्बा
सिसौली
में
कच्ची
शराब
पीने
से
बृजेश(
35) पुत्र चौहल
सिंह
की
मौत
हो
गई।।
उसके
दो
साथी
नरेंद्र
उर्फ
कला(42)
पुत्र
जयपाल
और
नीरज(44)
पुत्र
रामचंद्र
कश्यप
की
हालत
गंभीर
बनी
हुई
है।
 
 
No comments:
Post a Comment