वर्दीवाला बना ठगी का शिकार, एएसपी बनकर बदमाश ने दरोगा कोल गाया चूना - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, August 5, 2019

वर्दीवाला बना ठगी का शिकार, एएसपी बनकर बदमाश ने दरोगा कोल गाया चूना


वर्दीवाला बना ठगी का शिकार, एएसपी बनकर बदमाश ने दरोगा कोल गाया चूना

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में यूपी पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर ही ठगी का शिकार हो गया। एक शातिर ठग ने खुद को एडिशनल एसपी बताकर सब इंस्पेक्टर से हजारों रुपये ठग लिए। हालांकि जब तक उन्हें पूरा मामला समझ में आया, तब तक आरोपी भाग निकला।
घटना का शिकार होने वाले सब इंस्पेक्टर झंगहा थाना में पदस्थ हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात 8 बजकर 30 मिनट पर उक्त सब इंस्पेक्टर के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने दूसरी ओर से खुद को एडिशनल एसपी बताया।कॉल करने वाले का अंदाज और आवाज़ देखकर दरोगा कुछ समझ नहीं पाए।
वो फोन करने वाले को एडिशनल एसपी समझकर बात करने लगा। कॉल करने वाले ने सब इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये लेकर उसके पास आने के लिए कहा। सब इंस्पेक्टर बिना देरी किए 20 हजार रुपये लेकर उस शख्स के बताए पते पर पहुंच गए। वो शख्स रेलने कालोनी में कार में बैठकर दरोगा का इंतजार कर रहा था।

No comments:

Post a Comment