चंडीगढ़ में राम रहीम ने फिर मांगी पैरोल, एचसी ने जेलर को दिया ये आदेश - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, August 6, 2019

demo-image

चंडीगढ़ में राम रहीम ने फिर मांगी पैरोल, एचसी ने जेलर को दिया ये आदेश


चंडीगढ़ में राम रहीम ने फिर मांगी पैरोल, एचसी ने जेलर को दिया ये आदेश

रेपिस्ट बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की ओर से एक बार फिर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पैरोल के लिए अर्जी लगाई गई है। इस बार राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर ने हाईकोर्ट में आवेदन देकर अपने पति के लिए पैरोल मांगी है। आवदेन में कहा गया कि राम रहीम की 85 वर्षीय मां नसीब कौर बीमार हैं।
IMG-20190806-WA0017
रोहतक जेल में सजा काट रहे राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर ने पैरोल की मांग करते हुए हाई कोर्ट को बताया कि उनकी सास नसीब कौर दिल की मरीज हैं। उनकी एंजियोग्राफी होनी है। वो चाहती हैं कि इलाज के दौरान उनका बेटा उनके साथ हो।
हाईकोर्ट ने हरजीत की याचिका पर पहली सुनवाई की और इसके बाद रोहतक जेल के अधीक्षक को पैरोल के इस मामले में रिप्रेजेंटेंशन पर फैसला लेने का फरमान सुना दिया है। हाईकोर्ट का साफ कहना है कि अगर जेल अधीक्षक को लगता है कि राम रहीम को पैरोल का लाभ नहीं दिया जा सकता तो मामला संबंधित विभाग के पास भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages