मिलावटी तेल का मामला: तीन साल से बंद थी फर्म, जांच हुई तो सप्लाई होता मिला ऑयल - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, September 14, 2019

मिलावटी तेल का मामला: तीन साल से बंद थी फर्म, जांच हुई तो सप्लाई होता मिला ऑयल


मिलावटी तेल का मामला: तीन साल से बंद थी फर्म, जांच हुई तो सप्लाई होता मिला ऑयल

डीपी पेट्रो केम गोदाम पर छापे के दौरान टीम ने फोन करके धनेंद्र जैन और विशाल जैन को बुलाया, लेकिन उन्होंने बाहर होने की बात कहक
आने से इंकार कर दिया। इसके कुछ देर बाद धनेंद्र का भांजा विक्की पहुंचा। विक्की ने बताया कि डीपी पेट्रो केम करीब दो-तीन साल से बंद है। लेकिन छापेमारी के दौरान टैंकरों में काले तेल की सप्लाई होती मिली।
छापेमारी की सूचना पर पहुंचे विक्की से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी ली। विक्की ने बताया कि दो-तीन साल से यह गोदाम बंद था। यहां से कोई तेल नहीं जाता। जिला आपूर्ति विभाग ने डीपी पेट्रो केम के कागज दिखाने की बात कही, लेकिन मौके पर कोई कागज नहीं दिखा पाए।...


No comments:

Post a Comment