डीयू के कुलपति प्रो योगेश त्यागी ने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को संदेश भी लिखा है जिसमें उन्होंने डीयू द्वारा कोविद-19 के खिलाफ लड़ाई में डीयू द्वारा किए गए कार्यों का विवरण दिया है। साथ ही उन्होंने सभी पूर्व छात्रों से अपील को है वह भी अगर लोगों की मदद के लिए कार्य कर रहे हैं तो उससे जुड़ी कहानी हमसे साझा करें।
सामजिक कायर्क्रम के तहत 300 जरूरतमंद परिवारों को बांटी राशन सामग्री
डीयू की तरफ से जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए समाज कल्याण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए इन्हें राशन सामग्री बांटने का निर्णय लिया गया है। अप्रैल के पहले हफ्ते में इस कार्यक्रम को शुरू करते हुए अब तक 250 परिवारों को डीयू ने राशन सामग्री बांटी है।
टास्क फोर्स का भी हुआ गठन
कोविद-19 से उत्पन्न इस अभूतपूर्व चुनौती को देखते हुए डीयू ने नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस दोनों में अपने पड़ोस के आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कार्यक्रम को शुरू किया और डीयू ने एक टास्क फोर्स का भी गठन किया है। इस टास्क फोर्स का काम है कि मौजूदा समय में शिक्षकों , छात्रों व अन्य स्टाफ को किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो दूर करना है। डीयू के कुलपति प्रो योगेश त्यागी इस पर नजर भी रख रहे हैं।
डीयू के पड़ोस में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को दी जा रही राशन सामग्री
टास्क फोर्स के सदस्य डीयू के छात्र कल्याण डीन प्रो राजीव गुप्ता , प्रोक्टर प्रो नीता सहगल , इक्वल ऑपर्च्युनिटी सेल के निदेशक डॉ बिपिन तिवारी समेत अन्य सदस्य डीयू के पड़ोस में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री बांट रहे हैं। डीयू के टास्क फोर्स की सदस्य एवं नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसिवेब) की निदेशक प्रो गीता भट्ट ने बताया कि दिल्ली पुलिस की मदद से अब तक 300 जरूरतमंद परिवारों में डीयू ने राशन सामग्री बांटी है।
यहां बंटी सामग्रियां
विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा नॉर्थ कैंपस स्थित पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट के नजदीक क्रिस्श्चन कॉलोनी के 50 परिवारों को और साउथ कैंपस के पास जे जे कॉलोनी में 100 परिवारों को और नॉर्थ कैंपस के पास तिमारपुर में 14 अप्रैल को 100 परिवारों एवं 17 अप्रैल के दिन क्रिश्चिन कॉलोनी में 50 परिवारों को राशन सामग्री में 5 किलो आटा, चावल, दाल, नमक, चीनी खाना पकाने का तेल और साबुन के साथ 5 किलो चावल, मसाले, बिस्कुट बांटे गए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले दिनों में और भी जरूरतमंदों को राशन सामग्री दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment