कोरोना- निजी अस्पतालों के लिए सी.ऍम.ओ मेरठ के दिशा निर्दे - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, April 23, 2020

कोरोना- निजी अस्पतालों के लिए सी.ऍम.ओ मेरठ के दिशा निर्दे

सोशल मीडिया पर बहुत से लोग बिना सच जाने प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स को ओपीडी न करने के लिए कोस रहे हैं उनसे विनती है कि डॉक्टर्स को दोष देने से पहले यह वीडियो देख लें, जिसमें सी एम ओ साहब डॉक्टर राजकुमार सिंह जी स्वयं स्पष्ट शब्दों में बता रहे हैं कि निजी अस्पतालों के लिए चार गाइडलाइंस हैं-
1) कोई भी डॉक्टर किसी निजी अस्पताल में रूटीन ओपीडी बंद रहेंगी। निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी।
2) इमरजेंसी में भी पहले मरीज स्क्रीनिंग के लिए ट्राएज एरिया में जायेगा औऱ वहां उसे देखने में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जाएगा।
 3) इमरजेंसी के लिए निजी अस्पताल और नर्सिंग होम स्वयं n95 मास्क और पीपीई किटस का इंतज़ाम रखेंगे।
4) बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण बायोमेडिकल वेस्ट के नियमों के अंतर्गत किया जाएगा।
 गाइड लाइंस नित नई आ रही हैं। इसके अलावा पहले यह बताया गया था कि कोई भी बुखार, खांसी, जुखाम, सांस का मरीज निजी अस्पतालों को नही देखना है औऱ उसे मेडिकल कॉलेज में फ्लू ओपीडी को रेफेर करना है।
अब एक नई गाइडलाइन के अनुसार निजी अस्पतालों में हर नए मरीज को जिसे एडमिट किया जाएगा उसका pathkind लैब पर कोरोना टेस्ट करवाना है जिसकी कीमत ₹4500 है और यदि कोई भी मरीज कोरोना पॉज़िटिव आता है तो उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज, मेरठ रेफर करना है और कोरोना डेस्क को इन्फॉर्म करना है। 

अब हर मरीज जिसको भर्ती की आवश्यकता है, यदि उसे कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा जाएगा, तो फिर आप डॉक्टर को दोष मत दीजियेगा। IMA सदस्यों ने यह भी नोट किया कि अलग अलग जिलों में dm व cmo की गाइडलाइन्स अलग अलग हैं। यह भी देखा है कि रूटीन ओपीडी के मरीज अनावश्यक कारणों से भी वही दवा कंटिन्यू करने के बजाय डॉक्टर्स को दिखाना चाहते हैं। और कई डॉक्टर्स ने भयवश अथवा प्रशासन की कार्यवाही के कारण इमरजेंसी ओपीडी भी बंद कर रखी है। मुझे सबका तो पता नहीं हां इतना कह सकता हूँ कि कमियां निकालने वाले तो सभी को एक ही तराजू में तौलेंगे, परंतु मैं अपने बारे में कह सकता हूँ कि मैं प्रशासन के आदेशानुसार, गाइड लाइंस के मुताबिक कभी भी इमरजेंसी और जेन्युइन आवश्यकता वाले मरीजों को स्क्रीनिंग के बाद देखने को मना नहीं करता हूँ।


No comments:

Post a Comment