शिया वक्फ बोर्ड का ऐलान- किसी जमाती को नहीं मिले मस्जिद में पनाह, वरना... - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, April 11, 2020

शिया वक्फ बोर्ड का ऐलान- किसी जमाती को नहीं मिले मस्जिद में पनाह, वरना...

लखनऊ. शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) ने प्रदेश के समस्त मुतवल्लियों को निर्देश जारी किया है. शनिवार को वीडियो जारी करते हुए वसीम रिजवी ने कहा कि किसी भी तबलीगी जमात को मस्जिदों या मदरसों में जगह नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई मुसलमान बताकर मस्जिद या मदरसे में रुकना चाहे तो फौरन पुलिस और शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की हेल्पलाइन को सूचित करें. वसीम रिजवी ने बताया नेपाल सीमा से सटी हुई मस्जिदों और मदरसों पर खास नजर रखी जाए. उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी भी मुतवल्ली ने देशद्रोही को छुपाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. वहीं सरकार से उसके खिलाफ एनएसए (NSA) लगाने की सिफारिश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड करेगा.
इससे पहले वसीम रिज़वी ने कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को लेकर एक और बड़ा बयान दिया था. वसीम रिज़वी ने केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिख कर मांग की है कि देश के बड़े डॉक्टरों से सलाह लेकर कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्तियों का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए.

1 comment:

  1. Material referred to as filler is added to assist meld the unique pieces. This effectivity helps architects save more time in building. In addition, since steel is generally lighter however more sturdy than different building substances, much CNC machining less material is often needed. Steel fabrication services are also broadly used within the mining trade. This is because of|as a outcome of} a lot of the instruments on this field are produced using this course of. Together with our robust partners we offer specialized course of and software know-how.

    ReplyDelete