
डीएम ने कहा कि पिछले चार दिनों में 99 केस आने के कारण जिले की स्थिति अब खतरनाक हो गई है। लोगों को सुरक्षित रखना और कोरोना की चेन को तोड़ना आवश्यक हो गया है। ऐसे में प्रशासन ने 48 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन रखने के लिए मंगलवार को रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
इसके साथ ही डीएम ने जिले के सभी मजिस्ट्रेट, सीओ को कड़े निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमते पाया जाए तो प्रथम बार पकड़े जाने पर उस पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाए। दोबारा बिना मास्क के पकड़े जाने पर महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया जाए। इसी तरह दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाए। दूसरी बार पकड़े जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment