कर्नाटक में नहर में बस गिरने से 25 लोगों की मौत, स्कूल के बच्चे भी शामिल - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, November 24, 2018

कर्नाटक में नहर में बस गिरने से 25 लोगों की मौत, स्कूल के बच्चे भी शामिल


कर्नाटक में नहर में बस गिरने से 25 लोगों की मौत, स्कूल के बच्चे भी शामिल
कर्नाटक के मांड्या में शनिवार को 25 लोग बस हादसे का शिकार होकर मौत के मुंह में समा गए। इनमें स्कूल के बच्चे भी शामिल थे। अभी मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है। कर्नाटक के मांड्या में शनिवार दोपहर एक बस नहर में गिर गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वरा ने बताया कि इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि ये हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ है। वो ज्यादा जानकारी के लिए अभी मामले को देख रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट में सामने रहा है कि मृतकों में अधिकतर स्कूली बच्चे शामिल हैं। पांडवपुरा तालुका के कनगनमराडी गांव से गुजरने वाली कावेरी नदी के इस नहर में बस गिरने से ये हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे के शिकार लोगों को नहर से निकालना शुरू किया। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी और फायर-इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारी फौरन घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। रिपोर्ट है कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी भी इस वक्त मांड्या में ही हैं, वो भी घटनास्थल पर सकते हैं। सीएम ने जिला आयुक्त और जिला प्रभारी मंत्री सी एस पुत्ताराजू को रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करने को कहा है। बता दें कि कर्नाटक में आठ दिनों में ये रोड हादसा है। इसके पहले हुबली के पास नेशनल हाईवे 63 पर एक बस के एक लॉरी से टकरा जाने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हो गए थे।




No comments:

Post a Comment