मेरठ : डब्ल्यूएचओ की चौंकाने वाली रिपोर्ट, 20 साल बाद मेरठ में होंगे जीरो वाटर के हालात - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, November 24, 2018

मेरठ : डब्ल्यूएचओ की चौंकाने वाली रिपोर्ट, 20 साल बाद मेरठ में होंगे जीरो वाटर के हालात


मेरठ  : डब्ल्यूएचओ की चौंकाने वाली रिपोर्ट, 20 साल बाद मेरठ में होंगे जीरो वाटर के हालात
लगातार हो रहे जल दोहन और बारिश के पानी को संजोकर रखने की प्रवृति से मेरठ भारी जल संकट की ओर बढ़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ समेत 21 शहर ऐसे हैं जिनमें डे जीरो यानी जीरो वाटर के हालात पैदा हो रहे हैं। यदि यही हाल रहा तो 2040 तक इन शहरों में पीने का पानी खत्म हो जाएगा। नीर वाटर फाउंडेशन ने इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर कार्ययोजना तैयार की है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट कहती है कि देश के21 शहर डे जीरो के कगार पर हैं और तेजी से जलदोहन के चलते इन शहरों में बीस साल बाद पेयजल पूरी तरह से खत्म होने की आशंका जताई गई है। ये शहर शिमला, मेरठ , दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जयपुर, कानपुर, धनबाद, जमशेदपुर, अमरावती, आसनसोल, विशाखापत्तनम, मुंबई, सोलापुर, हैदराबाद, विजयवाड़ा, कोच्चि, बंगलूरू, चेन्नई, कोयम्बटूर मदुरै हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें आधे शहर देश के समुद्र तटीय इलाकों पर बसे हैं।


No comments:

Post a Comment