छतरपुर में बरसे मोदीः कांग्रेस में मुकाबले की हिम्मत नहीं, इसलिए मां को गाली दे रहे :- - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, November 24, 2018

छतरपुर में बरसे मोदीः कांग्रेस में मुकाबले की हिम्मत नहीं, इसलिए मां को गाली दे रहे :-


छतरपुर में बरसे मोदीः कांग्रेस में मुकाबले की हिम्मत नहीं, इसलिए मां को गाली दे रहे :-
पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस पर जम कर बरसे उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को लगता है कि मोदी की मां को गाली देने से उनकी जमानत बच जाएगी तो वो समझ लें कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देने वाली है । मोदी ने कहा कि पिछले 18 साल से सीना तान के मैं कांग्रेस को हर एक मौके पर चुनौती देकर पराजित करते हुए आया हूं और आज कांग्रेस इस स्तर तक गिर गई है कि वो मेरी मां को चुनाव में घसीट लाई है कांग्रेस को ये तकलीफ है कि लोग शिवराज सिंह चौहान को मामा क्यों कहते हैं उन लोगों ने इतिहास के सारे बुरे बुरे कंस मामाओं जैसे लोगों से उनकी तुलना की पर उन्हें बोफोर्स वाले क्वात्रोची मामा क्यों नहीं याद आते वो भोपाल गैस कांड के एंडरसन मामा को क्यो नहीं याद करते। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि हाथ में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों के दिमा कंफ्यूज हैं और उनकी पार्टी फ्यूज है मोदी ने कहा कि हमारे लिए देश के सवा सौ करोड़ हमारे हाईकमान है, हमारी सरकार किसी मैडम के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार नहीं है पीएम मोदी ने कहा कि हम देश के नौजवान को अपने पैरों पर खड़ा करना चाहते हैं, एम्पावरमेंट करना चाहते हैं, इसके लिए हम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लाए अकेले मध्य प्रदेश में ही एक करोड़ मुद्रा लोन स्वीकृत हुए हैं


No comments:

Post a Comment