गुरुनानक देव की 550वीं जन्‍मतिथि पर करतारपुर कॉरीडोर को खोलेगा भारत, अब फैसला पाकिस्‍तान पर - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Thursday, November 22, 2018

गुरुनानक देव की 550वीं जन्‍मतिथि पर करतारपुर कॉरीडोर को खोलेगा भारत, अब फैसला पाकिस्‍तान पर


गुरुनानक देव की 550वीं जन्मतिथि पर करतारपुर कॉरीडोर को खोलेगा भारत, अब फैसला पाकिस्तान पर
सरकार ने गुरुवार को इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह पंजाब के गुरदासपुर में स्थित करतारपुर कॉरीडोर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तक निर्माण करेगी। सरकार के इस फैसले के साथ ही अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है और अब पाक को फैसला लेना है। वित् मंत्री अरुण जेटली ने इस बारे में बताया।
आपको बता दें कि अगस् माह में पंजाब से कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजो सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी। सिद्धू ने पाक की नई सरकार से अनुरोध किया था कि इस कॉरीडोर को सिख अनुयायियों के लिए खोल दिया जाए। इसके बाद सितंबर माह में खबर आई थी कि पाक इस कॉरीडोर को खोलने पर राजी हो गया है लेकिन फिर उसने अपने सुर बदल लिए थे।
वित् मंत्री अरुण जेटली ने इस बारे में बताया कि कॉरीडोर को गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से शुरू किया जाएगा और भारत में स्थित अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तक जाएगा। सरकार का कहना है कि वह पाकिस्तान सरकार से अनुरोध करेगी कि इसी तरह का कॉरीडोर अपनी जमीन पर स्थित गुरुद्ववारा दरबार साहिब तक तैयार करे, जहां पर गुरु नानक देव ने अपनी जिंदगी के 18 वर्ष बिताए थे। करतारपुर कॉरीडोर को इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्रोजेक् के तहत तैयार किया जाएगा। पिछले माह पाकिस्तान ने कहा था कि कॉरीडोर को खोलने का इसका फैसला सिर्फ इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत, पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत करना चाहता है या नहीं।
अगर पाकिस्तान भी भारत की ही तरह निर्णय लेता है तो फिर भारत से सिख बिना वीजा दर्शन के लिए जा सकेंगे। करतारपुर साहिब सिखों के प्रथम गुरु, गुरुनानक देव जी का निवास स्थान था और यहीं पर उनका निधन हुआ था। बाद में उनकी याद में यहां पर एक गुरुद्वारा भी बनाया गया। करतारपुर साहिब, पाकिस्तान के नारोवाल जिले में है जो पंजाब मे आता है। यह जगह लाहौर से 120 किलोमीटर दूर है। जहां पर आज गुरुद्ववारा है वहीं पर 22 सितंबर 1539 को गुरुनानक देवजी ने आखिरी सांस ली थी।


No comments:

Post a Comment