शादी में बारातियों ने किया हंगामा तो दुल्हन ने लिया ऐसा फैसला, जेल जाने से बची पूरी बारात - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, November 21, 2018

शादी में बारातियों ने किया हंगामा तो दुल्हन ने लिया ऐसा फैसला, जेल जाने से बची पूरी बारात


 शादी में बारातियों ने किया हंगामा तो दुल्हन ने लिया ऐसा फैसला, जेल जाने से बची पूरी बारात
यूपी के मेरठ में गोंडा से आई बारात फेरों की रस्म के बाद दुल्हन को अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रही थी कि पूरी कहानी में ही अजीब मोड़ गया। यहां तक कि पूरी बारात के जेल जाने की नौबत गई। वहीं दुल्हन के फैसला सुनते ही लोगों के होश उड़ गए। शादी के बाद फेरों की रस्म से कुछ देर पहले ही वर-वधू पक्ष और बारातियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कोई हल नहीं निकला तो मामला थाने जा पहुंचा और बारातियों के जेल जाने तक की नौबत गई। काफी जद्दोजहद के बाद गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले का पटाक्षेप हुआ और वर पक्ष द्वारा वधू पक्ष को 13 लाख रुपये देने की सहमति के बाद समझौता हो गया।...




No comments:

Post a Comment