व्हाट्सऐप ने अभिजीत बोस का बनाया भारत का पहला कंट्री हेड - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, November 21, 2018

व्हाट्सऐप ने अभिजीत बोस का बनाया भारत का पहला कंट्री हेड


व्हाट्सऐप ने अभिजीत बोस का  बनाया भारत का पहला कंट्री हेड
व्हाट्सऐप ने भारत में कंट्री हेड के तौर पर अभिजीत बोस को नियुक्त किया है। अभिजीत भारत के पहले व्हाट्सऐप हेड होंगे। भारत सरकार ने व्हाट्सऐप से कुछ मांग की थी जिसमें कंट्री हेड की नियुक्ती शामिल थी। अभिजीत अगले साल की शुरुआत से व्हाट्सऐप ज्वॉइन कर लेंगे।
व्हाट्सऐप ने एक स्टेटमेंट मे कहा है कि बोस कैलिफोर्निया के बाहर पहले कंट्री हेड होंगे और वो गुरूग्राम में काम करेंगे। चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मैट ने कहा है कि व्हाट्सऐप भारत को लेकर कमिटेड है। हम लगातार ऐसे प्रोडक्ट्स बनाएंगे जो भारत की तेजी से बढ़ती हुई डिजिटल इकॉनमी में लोगों को कनेक्ट कर सके।
भारत में पिछले कुछ महीनों से व्हाट्सऐप को लेकर लगातार चर्चा रही है। फेक न्यूज और अफवाह इसकी सबसे बड़ी वजह है। भारत सरकार की मांग रही है कि कंपनी व्हाट्सऐप से सेंड किए गए फेक मैसेज का ऑरिजिन पता लगाए। हालांकि प्राइवेसी का हवाला देके हुए कंपनी ने ऐसा करने से पहले ही मना किया है।





No comments:

Post a Comment