तेलंगाना में क्रैश हुआ ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट, धू-धू कर जल गया, पायलट अस्पताल में भर्ती - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, November 28, 2018

तेलंगाना में क्रैश हुआ ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट, धू-धू कर जल गया, पायलट अस्पताल में भर्ती


तेलंगाना में क्रैश हुआ ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट, धू-धू कर जल गया, पायलट अस्पताल में भर्ती
तेलंगाना के यादादरी भुवनागिरी जिले के बहुपेटा में एक ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हकीम्पेट वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद ये एयरक्रॉफ्ट बहुपेटा में क्रैश हो गया। पायलट को चोटें आई हैं और अस्पताल ले जाया गया है। क्रैश होते ही जहाज में आग लग गई और थोड़ी ही देर में वो धू-धू कर जल उठा। हादसे के बाद वायुसेना की टीम मौके पर पहुंच गई है तथा उसने पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। टीम हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।




No comments:

Post a Comment