मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावः ईवीएम में खराबी वाले मतदान केन्द्रों पर कांग्रेस ने की समय बढ़ाने की मांग - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, November 28, 2018

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावः ईवीएम में खराबी वाले मतदान केन्द्रों पर कांग्रेस ने की समय बढ़ाने की मांग


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावः ईवीएम में खराबी वाले मतदान केन्द्रों पर कांग्रेस ने की समय बढ़ाने  की मांग
मध्यप्रदेश में आज 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। दोपहर एक बजे तक 26.5 फीसदी मतदान हो चुका है। कई जगह ईवीएम में आई खराबी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता जिन केन्द्रों पर ईवीएम में खराबी आई है वहां मतदान का समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं तो प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने इन केन्द्रों पर दोबारा मतदान कराने की मांग की है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ईवीएम मशीन खराब होने की कई शिकायतें मिली हैं। हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इन मतदान केंद्रों में मतदान में हुई देरी की भरापाई के लिए मतदान का समय बढ़ाया जाना चाहिए। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में जिन मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन में खराबी आई है, वहां गुरुवार को दोबारा मतदान कराने की मांग की है। वहीं खरगोन के देवली गांव में मतदान का बहिष्कार किया है। तहसीलदार और अधिकारियों को ग्रामीणों ने लौटा दिया। दो मतदान केंद्रों पर 1383 ग्रामीण मतदाताओं ने बहिष्कार किया है। उधर, शाजापुर में सेक्टर अधिकारी सोहन बजाज निलंबित कर दिए गए हैं। बजाज मुख्यालय में रहने के बजाय ईवीएम मशीनों के साथ होटल में रुके थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन कमिश्नर ने उन्हें निलम्बित कर दिया।




No comments:

Post a Comment