मोदी ने नागौर में राहुल पर कसा तंज कहा, जिन्हें मूंग और चले में अंतर नहीं पता वो करतें हैं किसानों की बात - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, November 28, 2018

मोदी ने नागौर में राहुल पर कसा तंज कहा, जिन्हें मूंग और चले में अंतर नहीं पता वो करतें हैं किसानों की बात


मोदी ने नागौर में राहुल पर कसा तंज कहा, जिन्हें मूंग और चले में अंतर नहीं पता वो करतें हैं किसानों की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के नागौर में चुनावी रैली को संबोधित किया। भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने महात्मा ज्योतिबा फुले को नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की यह प्रेरणा हमें बाबा साहब आंबेडकर से मिली है। भाजपा की सरकार कहीं भी हो चाहे दिल्ली में या राजस्थान में, हमारी सरकार का एक ही मंत्र होता है 'सबका साथ सबका विकास'। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'देखिए, आप चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं मैं, आपके दादा-दादी राज करते थे मेरे। एक कामगार आपसे आशीर्वाद लेने आया है। आज एक कामदार की लड़ाई एक नामदार से है। जो जिंदगी आप गुजार रहे हैं वही जिन्दगी मैं भी गुजार रहा हूं।' अमीरों के पास बीमारी के इलाज के लिए तो बहुत विकल्प हैं लेकिन हमारे गरीब भाइयों का क्या? लेकिन ये बात सोने की चमक लेकर पैदा हुए लोग कैसे समझ पाएंगे। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं यहां आपसे अपने पोते-पोतियों के विकास के लिए नहीं, बल्कि आपके सपने को साकार करने के लिए वोट मांगने आया हूं।' उन्होंने कहा कि जिन लोगों को यह नहीं पता कि चने का पौधा होता है या पेड़ और जिन्हें यह भी नहीं मालूम कि मूंग और मसूर में क्या फर्क होता है वे आज देश को किसानी सिखाने चले हैं।' उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों को अगर पानी मिल जाए तो वे मिट्टी में से सोना निकाल सकते हैं। मैं वसुंधरा राजे जी को बधाई देता हूं, क्योंकि उन्होंने कहा भगीरथ बनकर 1 लाख हेक्टेयर भूमि तक पानी पहुंचाया है।




No comments:

Post a Comment