जबलपुर में मोदी का नारा- न दरबारी, न राजा और न ही महाराज इस बार फिर से शिवराज - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, November 25, 2018

जबलपुर में मोदी का नारा- न दरबारी, न राजा और न ही महाराज इस बार फिर से शिवराज


जबलपुर में मोदी का नारा- दरबारी, राजा और ही महाराज इस बार फिर से शिवराज

आज जबलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश ने कांग्रेस के मामाओं को देख लिए और बीजेपी के मामा को देख लिया है मामा मामा में अंतर होता है। उन्होंने कहा, 'मैं मध्य प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि वो कांग्रेस के 55 साल के कुशासन को दोबारा नहीं आने दे 'पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पापों की वजह से किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में एक तरफ कांग्रेस का 55 साल का कुशासन है, तो दूसरी ओर 15 साल का भाजपा का सुशासन है । उन्होंने पूछा कि आखिर क्या वजह है कि लोग कांग्रेस पार्टी को रिजेक्ट कर रहे हैं? कांग्रेस पार्टी ने तो पंचायत से लेकर संसद और प्रत्येक राज्य में शासन किया है इस दौरान पीएम मोदी ने नारा दिया- दरबारी, राजा और ही महाराज इस बार फिर से शिवराज पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि क्या कांग्रेस को अपने मुख्यमंत्री के चेहरे को आपके सामने नहीं रखना चाहिए?

No comments:

Post a Comment