अयोध्या में धर्म सभा: साधू के भेष में हमला कर सकते हैं आतंकवादी- - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, November 25, 2018

अयोध्या में धर्म सभा: साधू के भेष में हमला कर सकते हैं आतंकवादी-


अयोध्या में धर्म सभा: साधू के भेष में हमला कर सकते हैं आतंकवादी-
अयोध्या में रविवार को हो रही विश्व हिंदु परिषद की धर्म सभा में आतंकवादी हमले की आशंका जताई जा रही है। बताया गया है कि आंतकवादी साधू के भेष में धर्म सभा में घुसकर हमला कर सकते हैं। खुफिया ब्यूरो (आईबी) से मिले इस इनपुट के बाद उत्तर पुलिस ने अयोध्या शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है। शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर तरफ कड़ा पहरा लगा दिया गया है। आईबी की खुफिया इनपुट के बाद अयोध्या में से 1 एडीजी पुलिस, 1डीआईजी, 3 एसएसपी, 10 एएसपी, 21 डीएसपी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसपी, 5 कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो की तैनाती की गई है। इसके अलावा, आसमान से ड्रोन कैमरे के जरिए भी निगरानी की जा रही है ,अयोध्या में हमले के आईबी द्वारा इनपुट पर एडीजी (कानून और व्यवस्था) ने कहा, 'हमें कुछ दिनों पहले आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) द्वारा अलर्ट मिला, यह एक गैर-विशिष्ट चेतावनी थी। कार्रवाई की जा रही है। राज्य सरकार और केंद्र के तहत खुफिया एजेंसियों के लोग तैनात किए गए हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।




No comments:

Post a Comment