विदिशा में मोदी बोले-कांग्रेस की बयानबाजी से झलक रही उनकी हताशा - - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, November 25, 2018

विदिशा में मोदी बोले-कांग्रेस की बयानबाजी से झलक रही उनकी हताशा -


विदिशा में मोदी बोले-कांग्रेस की बयानबाजी से झलक रही उनकी हताशा -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदिशा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस ने जैसे बयानबाजी की है, उससे उनसे हताशा झलकती है। उन्हें अंदाजा हो गया है कि विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं जीता जा सकता। उनके 40 साल के कार्यकाल पर चायवाले के 4 साल भारी हैं।मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दो दिन पहले मेरी मां पर बयानबाजी की थी आज मेरे पिता पर अभद्र टिप्पणी कर दी। जिस मां का कभी राजनीति से कोई वास्ता नहीं रहा, उसे राजनीति में घसीट लाए उन्होंने कहा कि नामदार कह रहे हैं कि आप हमारे परिवार के बारे में बोल रहे हैं इसलिए हम ऐसा कह रहे हैं। लेकिन, हम इसलिए कहते हैं कि आपके परिवार के लोगों ने देश चलाया है। राजनीति में रहे हैं। इसलिए हमें और जनता को बोलने का हक है। पीएम मोदी ने शिवराज सरकार के द्वारा राज्य में किए गए विकास कार्यों को भी गिनवाया




No comments:

Post a Comment