अब सिर्फ पसंदीदा चैनल्स देखने के लिए ही देने होंगे पैसे, ट्राई ने जारी किए नए नियम - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, November 20, 2018

अब सिर्फ पसंदीदा चैनल्स देखने के लिए ही देने होंगे पैसे, ट्राई ने जारी किए नए नियम


अब सिर्फ पसंदीदा चैनल्स देखने के लिए ही देने होंगे पैसे, ट्राई ने जारी किए नए नियम

टीवी देखने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। अब केबल और डीटीएच का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को सस्ते में सर्विस मिलेगी वहीं पसंदीदा चैनल्स देखने के लिए अलग से खर्च नहीं करना होगा। अब जितने चैनल्स देखेंगे, उतने ही पैसे चुकाने होंगे।

केबल और ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री के लिए टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नए नियम जारी कर दिए हैं। इन नियमों को तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई होगी। सीएनबीसी आवाज के मुताबिक ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने इससे जुड़ी कई बातें साझा की हैं।

उन्होंने बताया कि अब ग्राहकों को कोई चैनल जबरदस्ती नहीं देखना पड़ेगा। ग्राहक केवल उसी चैनल के लिए पैसे देगा जो वह देखना चाहता है। नए बदलावों से ग्राहकों के हितों की रक्षा की जा सकेगी। हर चैनल के लिए जो तय एमआरपी है, उसे इलेक्ट्रॉनिक यूजर गाइड में देना जरूरी होगा।

इसी प्रकार एमआरपी मेंशन होने से ग्राहकों से ज्यादा पैसे वसूल नहीं किए जा सकेंगे। 100 फ्री टू-एयर चैनल के लिए केवल 130 रुपए खर्च करने होंगे। यह नियम केबल ऑपरेटर्स, DTH और ब्रॉडकास्टर्स पर लागू होंगे। अगर नियमों को तोड़ा जाता है तो कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। यह सारे नियम 29 दिसंबर से लागू होंगे।



No comments:

Post a Comment