भरतपुर में बोले मोदी- जनता के वोट के कारण देश में धमाके बंद हुए - - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, November 28, 2018

भरतपुर में बोले मोदी- जनता के वोट के कारण देश में धमाके बंद हुए -

भरतपुर में बोले मोदी- जनता के वोट के कारण देश में धमाके बंद हुए -
पीएम मोदी ने मंगलवार को नागौर के बाद भतरपुर में एक रैली को संबोधित किया भरतपुर में पीएम मोदी ने कहा कि भरतपुर बहादुरी का दूसरा नाम है उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये नामदार, उनकी पार्टी और उनके राजदरबारी लोग वीरों का अपमान करते हैं भरतपुर का नौजवान नक्सलियों के हमले में शहीद हो गया और ये नामदार के बेहद खासमखास कहते हैं कि ये माओवादी क्रांतिकारी हैं राजस्थान की इस धरती के लाल के हत्यारों को क्रांतिकारी कहने वाले नामदार और उनकी पार्टी को क्या माफ किया जा सकता है? पीएम ने कहा कि आप लोग इनको चुन-चुनकर साफ कर दीजिए ऐसी राजनीति देश का भला नहीं कर सकती है। पीएम ने कहा कि 2014 के पहले आए दिन देश में धमाके होते थे कभी अजमेर तो कभी बेंगलुरु तो कभी मुंबई में 26/11 का हमला होता है ।लेकिन 2014 के बाद ये आतंकी कश्मीर में सीमित हो गए कि नहीं उन्होंने लोगों से पूछा कि उसके बाद देश में कहीं धमाके हुए क्या? उन्होंने कहा कि ये मोदी के कारण नहीं हुआ, ये आपके वोट के कारण हुआ आपके वोट के कारण देश में धमाके बंद हो गए उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों पर भी तंज किया उन्होंने कहा कि एक ही परिवार की चार पीढ़ी देश को चलाना चाहती है ये लोग जल, नभ, थल, सेना, सेवा हर जगह घोटाला करती है । ये सब अब रुक गया है ये आपके वोट की ताकत है जो देश को लुटने से बचाती है उन्होंने कहा कि दुनियाभर में आज भारत का डंका बज रहा है उन्होंने जाति पर हो रही राजनीति पर भी तंज किया उन्होंने लोगों से कहा कि क्या अमेरिका का राष्ट्रपति मुझसे मिलते वक्त पूछता है क्या कि अपनी जाति बताओ उन्होंने कहा कि दिल्ली और जयपुर वाला जो डबल इंजन लगा है, इससे विकास और तेज होगा पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस उसका भी सबूत मांगती है उन्होंने तंज करते हुए कहा कि हमारा जवान वहां बम-गोले लेकर गया था या कैमरा लेकर गया था




No comments:

Post a Comment