आतंकियों के समर्थन में फिर उतरे पत्थरबाज, बडगाम में आतंकी को जिंदा बचा ले गए - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, November 28, 2018

आतंकियों के समर्थन में फिर उतरे पत्थरबाज, बडगाम में आतंकी को जिंदा बचा ले गए


आतंकियों के समर्थन में फिर उतरे पत्थरबाज, बडगाम में आतंकी को जिंदा बचा ले गए
जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होती रहती हैं और आए दिन सुरक्षा बल किसी ना किसी आतंकी को एनकाउंटर में मौत के घाट सुलाते रहते हैं। बुधवार को बडगाम में ऐसे ही सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर--तैयबा के आतंकी नवीद जट को मार गिराया, जो का 'मोस् वांटेड' आतंकी था और कश्मीर के वरिष् पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल था। 
बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी नवीद जट के साथ और दो साथी आतंकी थे जिनमें नवीन जट और उसका दूसरा साथी तो मारा गया लेकिन उनका तीसरा साथी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ कर रहा था। सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में उसका भी सुरक्षा बलों के हाथों मरना तय माना जा रहा था कि स्थानीय पत्थरबाज उसके समर्थन में गए।
उन्होंने ना केवल उसके समर्थन में पत्थरबाजी की बल्कि उसे सुरक्षा बलों से साफ बचाकर ले गए। इसके लिए पत्थरबाज घेरा बनाकर उस आतंकी को सुरक्षा बलों के हाथों जिंदा बचा ले गए है। इस बारे में एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पत्थरबाज आतंकी को बचाकर ले जा रहे हैं।
नवीद जट का मारा जाना कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ मुस्तैद सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है, जो लगातार उसे घेरने की कोशिश में थे। सुरक्षा बलों को बडगाम में आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इलाके में दबिश दी और उसे चारों ओर से घेर लिया। इलाके की घेराबंदी कर वहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग कर दी। आतंकियों की ओर से गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल लश्कर के 'मोस् वांटेड' आतंकी नवीद को मार गिराया।
जम्मू एवं कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी मारे गए, जिनमें से एक टॉप लश्कर कमांडर नवीद जट था। उन्होंने यह भी कहा कि यह सप्ताह बेहद खास रहा, जिसमें सुरक्षा बलों ने कुलगाम, पुलवामा और शोपियां में निर्दोष मासूम लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार कई आतंकियों को मार गिराया।



No comments:

Post a Comment