- KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, November 17, 2018


दक्षिण एशियाई देशों में मालदीव एकमात्र ऐसा देश है, जहां की यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 के बाद नहीं की थी। सोलिह का शपथग्रहण कार्यक्रम माले स्थित नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस समारोह के बाद पीएम मोेदी ने सोलिह को बधाई दी। दोनों नेता गले भी मिले। इसके बाद शनिवार को ही पीएम मोदी दिल्ली के लिए वापस रवाना हो गए।

इसके अलावा पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मालदीव के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के लिए इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को बधाई। मैं उनके बेहतरीन कार्यकाल के लिए बधाई देता हूं। मैं दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने के लिए सोलिह के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।' इब्राहीम सोलिह भारत के साथ मजबूत संबंधों के हिमायती रहे हैं। उन्होंने हमेशा से भारत से अच्छे राजनीति और व्यापारिक रिश्तों की पैरवी की है। इब्राहिम सोलिह ने खुद इच्छा व्यक्त की थी कि उनके शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पीएम मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment