रेल यात्रियों को मिलेगा नव वर्ष का तौहफा, 200 किमी के दायरे में चलेंगी एसी लोकल ट्रेने - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, December 18, 2018

रेल यात्रियों को मिलेगा नव वर्ष का तौहफा, 200 किमी के दायरे में चलेंगी एसी लोकल ट्रेने


 रेल यात्रियों को मिलेगा नव वर्ष का तौहफा, 200 किमी के दायरे में चलेंगी एसी लोकल ट्रेने
उत्तर भारत में पहली वातानुकूलित (एसी) लोकल ट्रेन अगले साल से पटरियों पर उतरेगी। रेलवे की योजना दिल्ली से कम दूरी की यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए अत्याधुनिक ट्रेन चलाने की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन में स्टेनलेस स्टील के आठ डिब्बे होंगे। यह दिल्ली से 200-300 किलोमीटर दूर स्थित उत्तर प्रदेश के शहरों तक चलेंगी।
उन्नत एमईएमयू वातानुकूलित ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इनके पिछले संस्करण की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे थी। वहीं नयी ट्रेन में 2,618 यात्रियों की क्षमता है जबकि मौजूदा ट्रेन में 2,402 मुसाफिर ही सकते

No comments:

Post a Comment