2006 बैच के एसपी रैंक के 9 आईपीएस अफसरों को 31 दिसंबर तक सेलेक्शन ग्रेड दे दिया गया हे इनमें आकाश कुल्हरी, एलआर कुमार, शलभ माथुर, मनोज कुमार, पुष्पांजलि देवी, अशोक कुमार पांडेय, गंगानाथ त्रिपाठी, साधना गोस्वामी और अनंत देव शामिल हैं। - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, December 24, 2018

2006 बैच के एसपी रैंक के 9 आईपीएस अफसरों को 31 दिसंबर तक सेलेक्शन ग्रेड दे दिया गया हे इनमें आकाश कुल्हरी, एलआर कुमार, शलभ माथुर, मनोज कुमार, पुष्पांजलि देवी, अशोक कुमार पांडेय, गंगानाथ त्रिपाठी, साधना गोस्वामी और अनंत देव शामिल हैं।


2006 बैच के एसपी रैंक के 9 आईपीएस अफसरों को 31 दिसंबर तक सेलेक्शन ग्रेड दे दिया  गया हे इनमें आकाश कुल्हरी, एलआर कुमार, शलभ माथुर, मनोज कुमार, पुष्पांजलि देवी, अशोक कुमार पांडेय, गंगानाथ त्रिपाठी, साधना गोस्वामी और अनंत देव शामिल हैं।
2005 बैच के जिन 28आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी पद पर प्रमोट किया गया हे इनमें गाजियाबाद के एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी मेरठ अखिलेश मीणा, एसपी जौनपुर दिनेश पाल सिंह, एसपी बाराबंकी वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, एसपी बिजनौर उमेश कुमार सिंह, एसपी बलिया श्रीपर्णा गांगुली, एसपी खीरी रामलाल वर्मा, एसपी उन्नाव हरीश कुमार, एसपी बस्ती दिलीप कुमार, एसपी मऊ ललित कुमार  हरी नरायन सिंह सुभाष चंद दुबे आरके भारद्वाज राजेश कुमार पांडेय एसपी केबी सिंह समेत 28 एसपी को प्रमोशन मिला हे
2001 बैच के आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन मिला हे डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी. डीआईजी बस्ती रेंज आशुतोष कुमार, डीआईजी सहारनपुर रेंज शरद सचान, डीआईजी पीटीसी ज्ञानेश्वर तिवारी और डीआईजी फैजाबाद ओंकार सिंह को आईजी के पद पर प्रमोशन दिया गया हे 
केंद्र सरकार ने पहले एडीजी पद की तीन रिक्तियां भेजी थीं, जबकि प्रदेश में एडीजी मानवाधिकार आयोग, एडीजी टेलीकॉम और एडीजी एसआईटी का पद पहले से खाली है। वहीं, एडीजी पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा को प्रमोशन पाकर डीजी हो गए हे ऐसे में एडीजी के रिक्त पदों की संख्या सात हो गयी हे 
ऐसे में 1994 बैच के आईजी बीके सिंह, राजा श्रीवास्तव, डीके ठाकुर और सुजीत कुमार पांडेय को एडीजी बनने का मौका मिला हे इनमें बीके सिंह मुरादाबाद रेंज, डीके ठाकुर बरेली रेंज और सुजीत कुमार पांडेय लखनऊ रेंज के आईजी हैं।
एडीजी राजकुमार बने डीजी।अभी ये लिस्ट पूर्ण नहीं है, कुछ नाम और हैं जो प्राप्त नहीं हो सके हैं।

No comments:

Post a Comment