भारत रत्न वाजपेयी के जन्म दिन पर कतरास को मेमू की सागात देंगे मोदी - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, December 22, 2018

भारत रत्न वाजपेयी के जन्म दिन पर कतरास को मेमू की सागात देंगे मोदी


भारत रत्न वाजपेयी के जन्म दिन पर कतरास को मेमू की सागात देंगे मोदी


कतरास से निचितपुर के बीच लिंक लाइन पर 25 दिसंबर से मेमू सेवा शुरू होगी। 25 को क्रिसमस यानी बड़ा दिन होने के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन भी है। प्रधानमंत्री उस कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही कतरास से निचितपुर लिंक लाइन से होकर रांची तक चलने वाली मेमू को भी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 25 दिसंबर को रांची से कतरास तक मेमू टे्रन सेवा शुरू करने की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। रेल सेवा शुरू होने को लेकर शुक्रवार को वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने जनरल टिकट (यूटीएस) सेवा शुरू करने की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली। यानी 25 से ही कतरास स्टेशन पर जनरल टिकट की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी। लिंक लाइन पर मेमू का परिचालन इंटरसिटी के तर्ज पर होगा। कतरास से मेमू सुबह खुलकर दोपहर तक रांची पहुंचेगी और रांची से शाम में खुलने वाली टे्रन रात में कतरास पहुंचाएगी।


No comments:

Post a Comment