घट रही उर्वरक क्षमता जमीन हो रही बंजर, सेहत पड़ रहा सीधा असर, कृषि वैज्ञानिक जता चुके हैं चिंता - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, December 16, 2018

घट रही उर्वरक क्षमता जमीन हो रही बंजर, सेहत पड़ रहा सीधा असर, कृषि वैज्ञानिक जता चुके हैं चिंता


घट रही उर्वरक क्षमता जमीन हो रही बंजर, सेहत पड़ रहा सीधा असर, कृषि वैज्ञानिक जता चुके हैं चिंता

वेस्ट यूपी में सोना उगलने वाली जमीन की उर्वरक क्षमता लगातार घटती जा रही है। अगर जल्द ही यहां के किसान जागरूक नहीं हुए तो ये जमीन बंजर हो जाएंगी। ये चौंकाने वाली जानकारी डीएन कॉलेज के मृदा एवं जल परीक्षण केंद्र में मिट्टी की जांच के बाद सामने आई। सबसे ज्यादा खराब हालत हिंडन काली नदी से सींची जाने वाली जमीन की है। यहां पैदा होनी वाली फसल और सब्जियां लोगों की सेहत खराब कर रही हैं। डीएन कॉलेज में इस साल दो फरवरी को शुरू हुई लैब में अब तक 75 से अधिक स्थानों की मिट्टी की जांच हो चुकी है। लैब कोआर्डिनेटर डॉ. एके शुक्ला ने बताया कि हिंडन और काली नदी के आसपास की जमीन में पीएच, कार्बन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और दूसरे तत्व मानक से अधिक मात्रा में पाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment