गंगा के घाटों को सुंदर बनाया गया है। कुंभ के दौरान सफाई रखने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किए जा रहे हैं। मां गंगा को स्वच्छ और अविरल रखने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने प्रयागराज की तारीफ करते हुए कहा कि प्रयागराज को न्याय का मंदिर भी कहा जाता है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस के सर्वोच्य नेताओं ने जनमत का अपमान करने का कार्य किया। कांग्रेस ने बल और छल के दम पर संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने का काम किया। कांग्रेस स्वार्थ के आगे न देश का हित देखती है, न लोकतंत्र का। उन्होंने न्यायपालिका को कमजोर किया, उसे अपने हिसाब से मोड़ा। कांग्रेस चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग लाई। जजों को डराना, धमकाना कांग्रेस की पुरानी सोच का हिस्सा है। कांग्रेस का इतिहास जितना काला है, वर्तमान उतना ही कलंकित है।
गंगा के घाटों को सुंदर बनाया गया है। कुंभ के दौरान सफाई रखने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किए जा रहे हैं। मां गंगा को स्वच्छ और अविरल रखने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने प्रयागराज की तारीफ करते हुए कहा कि प्रयागराज को न्याय का मंदिर भी कहा जाता है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस के सर्वोच्य नेताओं ने जनमत का अपमान करने का कार्य किया। कांग्रेस ने बल और छल के दम पर संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने का काम किया। कांग्रेस स्वार्थ के आगे न देश का हित देखती है, न लोकतंत्र का। उन्होंने न्यायपालिका को कमजोर किया, उसे अपने हिसाब से मोड़ा। कांग्रेस चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग लाई। जजों को डराना, धमकाना कांग्रेस की पुरानी सोच का हिस्सा है। कांग्रेस का इतिहास जितना काला है, वर्तमान उतना ही कलंकित है।
 
 

 
 
 
   
   
   
 
 Posts
Posts
 
 
 मैं कुणाल कुंतल पिछले कई वर्षो से सक्रिय पत्र कारिता में हूँ, अनेकों समाचारपत्रों, न्यूज चेनलों एवं अन्य कई समाज सेवी संस्थाओं से प्रेरणा लेकर व सीखते हुए मैंने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष को जानने का प्रयास किया है l इस समय मेरा बसेरा मेरठ/दिल्ली है और यही मेरी जन्म भूमि भी l
अब मैं आपको ज्योति निकेतन शिक्षा समिति के स्वामित्व में एवं परम अदरनीय श्रीमती मुऩेश सिंह जी के निर्देशन/संरक्षण व सानिध्य में प्रकाशित एक युवा एवं ऊर्जावान समाचार पत्र *खत - खबरों - का *(khat - khabron - ka) जिसका मुझे मुख्य संपादक होने का गौरव हासिल है के माध्यम से एकदम ताजा /निष्पक्ष खबरें /समाचार आप तक पहुंचाने की भरसक कोशिश करूंगा l
साथ ही भारत वर्ष की एकता, अखंडता एवं साम्प्रदायिक सोहरयदा बनाये रखने के लिए ख़बरों के माध्यम से तथा आपके सहयोग से भरसक प्रयास करूंगा, ताकि हम सब का भारत विकास की ऊंचाईयों को छूता हुआ विश्व में सशक्त रूप से स्थापित हो सके l
इस मंच से आपको नूतन एवं निष्पक्ष समाचारों के साथ साथ एतिहासिक, पुराणिक, सांस्कृतिक एवं भारतीय प्राचीनतम चिकित्सा पध्दति से संबंधित विशेष शिक्षा प्रद जानकारियां भी मिलती रहेंगी l
मैं आप सब का प्यार एवं स्नेह पाने की भरसक कोशिश करूंगा l
आपके सहयोग एवं सानिध्य की अभिलाषा में आपका *कुणाल कुंतल ***
आप मुझसे एवं *खत - खबरों - का * के परिवार से mail id khatkhabaronka678@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
मैं कुणाल कुंतल पिछले कई वर्षो से सक्रिय पत्र कारिता में हूँ, अनेकों समाचारपत्रों, न्यूज चेनलों एवं अन्य कई समाज सेवी संस्थाओं से प्रेरणा लेकर व सीखते हुए मैंने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष को जानने का प्रयास किया है l इस समय मेरा बसेरा मेरठ/दिल्ली है और यही मेरी जन्म भूमि भी l
अब मैं आपको ज्योति निकेतन शिक्षा समिति के स्वामित्व में एवं परम अदरनीय श्रीमती मुऩेश सिंह जी के निर्देशन/संरक्षण व सानिध्य में प्रकाशित एक युवा एवं ऊर्जावान समाचार पत्र *खत - खबरों - का *(khat - khabron - ka) जिसका मुझे मुख्य संपादक होने का गौरव हासिल है के माध्यम से एकदम ताजा /निष्पक्ष खबरें /समाचार आप तक पहुंचाने की भरसक कोशिश करूंगा l
साथ ही भारत वर्ष की एकता, अखंडता एवं साम्प्रदायिक सोहरयदा बनाये रखने के लिए ख़बरों के माध्यम से तथा आपके सहयोग से भरसक प्रयास करूंगा, ताकि हम सब का भारत विकास की ऊंचाईयों को छूता हुआ विश्व में सशक्त रूप से स्थापित हो सके l
इस मंच से आपको नूतन एवं निष्पक्ष समाचारों के साथ साथ एतिहासिक, पुराणिक, सांस्कृतिक एवं भारतीय प्राचीनतम चिकित्सा पध्दति से संबंधित विशेष शिक्षा प्रद जानकारियां भी मिलती रहेंगी l
मैं आप सब का प्यार एवं स्नेह पाने की भरसक कोशिश करूंगा l
आपके सहयोग एवं सानिध्य की अभिलाषा में आपका *कुणाल कुंतल ***
आप मुझसे एवं *खत - खबरों - का * के परिवार से mail id khatkhabaronka678@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.   
No comments:
Post a Comment