वैष्णाो देवी में रोपवे सुविधा शुरू : पहले दिन ही उमड़ी हजारों की भीड़ - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, December 24, 2018

वैष्णाो देवी में रोपवे सुविधा शुरू : पहले दिन ही उमड़ी हजारों की भीड़


वैष्णाो देवी में रोपवे सुविधा शुरू : पहले दिन ही उमड़ी हजारों की भीड़

वैष्णो देवी से भैरो घाटी के बीच सोमवार को रोपवे सेवा का उद्घाटन राजभवन से जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने किया। इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस सेवा का लाभ ले रहे हैं। पहले ही दिन काउंटरों पर भारी भीड़ देखने को मिली। कतारबद्ध श्रद्धालु मात्र 100 रुपए में अपनी पर्ची लेकर इस सफर लेने के लिए उत्सुक नजर आए। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। जम्मू में केबल कार सेवा अपनी तरह की पहली सेवा है और इस कारण से भी यात्रियों में जोश दिख रहा है। भवन से भैरोघाटी तक की तीन किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई का सफर अब आसान हो गया। तीन घंटे का सफर अब मात्र तीन मिनट में पूरा हो रहा है। रविवार को इस सेवा का ट्रायल किया गया था जिसमें यात्रियों को लेकर भवन तक निशुल्क ले जाया गया था। वहीं सोमवार को उद्घाटन होने के बाद से यात्रियों को प्रति सवारी रूपये 100 का भुगतान कर इस सेवा का लाभ मिल रहा है। सोमवार को करीब 6000 यात्रियों द्वारा इस सेवा का लाभ लिया जाएगा।



No comments:

Post a Comment