पीएम मोदी ने ओडिशा को दी हजारों करोड़ की सौगात, कहा- जनता के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे रही सरकार - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, December 24, 2018

पीएम मोदी ने ओडिशा को दी हजारों करोड़ की सौगात, कहा- जनता के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे रही सरकार


पीएम मोदी ने ओडिशा को दी हजारों करोड़ की सौगात, कहा- जनता के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे रही सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ओडिशावासियों को कई सौगात दीं। पहले उन्होंने भुवनेश्वर स्थित आइआइटी कैंपस का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम ने बरहमपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च का शिलान्यास किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने ऊर्जा गंगा योजना के तहत पारादीप-हैदराबाद पाइप लाइन कार्य का भी शुभारंभ किया। इस दौरान संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ जनता के स्वास्थ्य पर भी केंद्र सरकार पूरी गंभीरता से ध्यान दे रही है। इसी भावना के साथ खोरधा-भुवनेश्वर में बने ईएसआईसी अस्पताल में हुए विस्तारीकरण का काम भी पूरा किया जा चुका है और आज आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस अस्पताल को भी जनता के लिए समर्पित किया गया है। मोदी ने आगे कहा, 'आज आइआइटी भुवनेश्वर को युवाओं के लिए समर्पित करने का सौभाग्य मुझे मिला है। इसके निर्माण में 1260 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। ये भव्य कैंपस आने वाले समय में ओडिशा के नौजवानों के सपनों के सेंटर तो बनेगा ही, यहां के युवाओं के लिए रोज़गार का नया माध्यम भी सिद्ध होगा।'वहीं, 75.3 करोड़ रुपये की लागत से भुवनेश्वर में बने ईएसआइ अस्पताल को 100 बेड प्रदान करने का कार्यक्रम है। उक्त सभी योजनाओं का लोकार्पण भुवनेश्वर स्थित आइआइटी कैंपस से होगा।



No comments:

Post a Comment