भुवनेश्‍वर में बोले मोदी- जल्द ही पेट्रोलियम हब बनेगा ओडिशा - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Monday, December 24, 2018

भुवनेश्‍वर में बोले मोदी- जल्द ही पेट्रोलियम हब बनेगा ओडिशा


भुवनेश्वर में बोले मोदी- जल्द ही पेट्रोलियम हब बनेगा ओडिशा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा को करीब 15 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आईआईटी कैंपस का उद्घाटन किया, इसके साथ ही ऊर्जा गंगा योजना के तहत पाइप लाइन कार्य की भी शुरुआत की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आखिर ओडिशा के होनहार युवा, अपना घर छोड़ने को, पलायन को मजबूर क्यों हैं? आखिर ओडिशा की बहनें, यहां के बच्चे, कुपोषण का निरंतर शिकार क्यों हो रहे हैं। आखिर राज्य में डॉक्टरों के आधे से ज्यादा स्वीकृत पद खाली क्यों हैं? आखिर जब देश में स्वच्छता का दायरा 97% हो चुका है, तब ओडिशा खुले में शौच से मुक्ति के अभियान में पीछे क्यों रह गया? उन्होंने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है- ओडिशा का चौतरफा विकास, ओडिशा के लोगों का, यहां के नौजवानों, महिलाओं, किसानों, और उद्यमियों का विकास। प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा में नेशनल हाईवे की लंबाई 10000 किलोमीटर तक करने का लक्ष्य है। सड़कों का जाल बिछने से भी ओडिशा के उद्योगों को फायदा हो रहा है, तेल और गैस के बिजनेस में ओडिशा का भविष्य काफी उज्जवल है। उन्होंने कहा कि राज्य में 1200 KM. की पाइपलाइन लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी।उन्होंने कहा कि ओडिशा पूर्वी भारत का पेट्रोलियम हब बनने जा रहा है।

No comments:

Post a Comment