पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- बड़े-बड़े लोग सत्ता में आए चले गए पर हम पिछड़े रह गए - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Friday, December 7, 2018

पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- बड़े-बड़े लोग सत्ता में आए चले गए पर हम पिछड़े रह गए


पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- बड़े-बड़े लोग सत्ता में आए चले गए पर हम पिछड़े रह गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा किन्यू इंडिया की संकल्प से सिद्धि की यात्रापर आगे बढ़ते हुए भारत दूसरे युग में छलांग लगाने के लिए तैयार है और सरकार करोड़ों भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि केन्द्र सरकार शत-प्रतिशत लोगों को करीब-करीब सभी मूलभूत सुविधाएं देने के करीब पहुंच गई है। एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बीते चार वर्षों में आप इस परिवर्तन को होते हुए देख भी रहें हैं। आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। लेकिन ये सब पहले क्यों नहीं हुआ?




उन्होंने सवाल किया कि आप भी अकसर सोचते होंगे कि आखिर हमारा देश पिछड़ा क्यों रह गया? आजादी के इतने दशकों के बाद यह कसक आपके मन में भी होगी कि हम क्यों पीछे रह गए? प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे पास विशाल उपजाऊ भूमि है। हमारे नौजवान बहुत प्रतिभाशाली और मेहनती हैं। हमारे पास प्राकृतिक संसाधनों की भी कोई कमी नहीं। इतना सब कुछ होने के बावजूद हमारा देश आगे क्यों नहीं बढ़ पाया?

उन्होंने कहा कि मंजिलों की कमी नहीं थी, नीयत की कमी थी। पैसों की कमी नहीं थी, इच्छाशक्ति की कमी थी। समस्याओं की कमी नहीं थी, संवेदना की कमी थी। सामर्थ्य की कमी नहीं थी, कमी थी कार्यसंस्कृति की। कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि अतीत में बड़े-बड़े लोग सत्ता में आए, बड़े-बड़े सरनेम, उपनाम वाले लोग सत्ता में आए और चले गए लेकिन हम पिछड़े रह गए।



No comments:

Post a Comment