जम्‍मू-कश्‍मीर: पुंछ के नजदीक खाई में गिरी बस, 11 की मौत - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, December 8, 2018

जम्‍मू-कश्‍मीर: पुंछ के नजदीक खाई में गिरी बस, 11 की मौत


जम्मू-कश्मीर: पुंछ के नजदीक खाई में गिरी बस, 11 की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। एक बस के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बस से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस लूरन से पुंछ जा रही थी। बीच में मंडी के नजदीक बस फिसलकर एक गहरे नाले में गिर गई। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस का रजिस्ट्रेशन नंबर JK02Q0445 है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को किश्तवाड़ में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। यहां एक टैंकर गहरी खाई में गिर गया था। यह घटना किश्तवाड़ के बाहर स्थित हस्ती पुल में हुई।




No comments:

Post a Comment