मिशन 2019: BSP की स्थिति पर मायावती का मंथन, महत्वपूर्ण है पश्चिमी यूपी की ये सीट - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, January 27, 2019

मिशन 2019: BSP की स्थिति पर मायावती का मंथन, महत्वपूर्ण है पश्चिमी यूपी की ये सीट

मिशन 2019: BSP की स्थिति पर मायावती का मंथन, महत्वपूर्ण है पश्चिमी यूपी की ये सीट

चुनावी संग्राम में मेरठ का रण जीतने में पार्टी की स्थिति जानने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेरठ से को-ऑर्डिनेटर लखनऊ बुलाकर शुक्रवार को मंथन किया। जातिगत समीकरणों के साथ पिछले चुनावों की खामियों पर भी विस्तृत बात हुई। सपा-बसपा गठबंधन के बाद तय माना जा रहा है कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट बसपा के हिस्से में है। यहां से बसपा उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में उतरेगा। बसपा ने पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी को इस लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी घोषित किया है। बसपा में यह माना जाता है कि जिसे लोकसभा प्रभारी बनाया जाता है, वही प्रत्याशी भी बनता है। बावजूद इसके स्थिति को अभी पूरी तरह साफ नहीं कहा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment