मेरठ: लाखों लोगों का सपना पूरा होने में लंबा इंतजार, रैपिड की राह में आई ये बाधाएं - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, January 27, 2019

मेरठ: लाखों लोगों का सपना पूरा होने में लंबा इंतजार, रैपिड की राह में आई ये बाधाएं

मेरठ: लाखों लोगों का सपना पूरा होने में लंबा इंतजार, रैपिड की राह में आई ये बाधाएं


रैपिड रेल से दिल्ली से मेरठ तक का सफर 55 मिनट में पूरा होने का इंतजार लंबा होता जा रहा है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एनसीआरटीसी) की तरफ से तेजी से टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाने से प्रोजेक्ट में देरी हो सकती है। पिछले एक साल से एनसीआरटीसी की तरफ से सड़क चौड़ीकरण, टेंडर प्रक्रिया का कार्य किया जा रहा है। वहीं फरवरी में एक दर्जन से भी ज्यादा टेंडर खोले जाने हैं। करीब पांच महीने पहले लोक निवेश बोर्ड में एनसीआरटीसी ने रैपिड रेल की फाइल भेज दी थी। लेकिन, अभी तक वहां से प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के लिए मंजूरी नहीं मिल सकी है। जिसके कारण पहले चरण का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। 82 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट में पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक कार्य शुरू किया जाना है। इस स्थान पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी लगभग पूरा किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment