Wednesday, January 9, 2019

एक फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट, संसद में बजट का सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक
एक फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट, संसद में बजट का सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक
वित्त
मंत्री अरुण जेटली
वित्त वर्ष 2019 का
अंतरिम एक फरवरी
को पेश करेंगे.
सीसीपीए की बैठक में
इस पर फैसला
हो गया है.
31 जनवरी
से 13 फरवरी तक
बजट सत्र चलेगा.
वित्त मंत्रालय 2019 के
लिए अंतरिम बजट
तैयार करने का
काम पहले ही
शुरू हो चुका
है. मंत्रालय बजट
भाषण के लिए
पहले ही विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों एवं
विभागों से अपनी राय
देने को कह
चुका है. वर्ष
2019 के
आम चुनाव से
पहले भाजपा की
अगुवाई वाली वर्तमान राजग
सरकार का यह
आखिरी बजट है.
1 फरवरी 2019 को
संसद में अंतरिम
बजट पेश किया
जाएगा. बजट 11 बजे
पेश किया जाएगा.बजट को संसद
में वित्त मंत्री
अरुण जेटली पेश
करेंगे. बजट का
पहला सत्र13 फरवरी
तक चलेगा. 2017 में पहली
बार ऐसा हुआ
कि रेल बजट
और आम बजट
को एक साथ
पेश किया गया.
मोदी सरकार ने
रेल बजट और
आम बजट को
अलग-अलग पेश
करने की परंपरा
को खत्म कर
दिया. अब आम
बजट के साथ
ही रेल बजट
पेश किया जाता
है. (ये भी
पढ़ें-घर खरीदने
वालों को मिलेगा
बड़ा तोहफा! मोदी
सरकार अगले महीने
कर सकती है
ऐलान) चुनाव से
पहले सरकार समाज
के हर वर्ग
को खुश करने
की कोशिश में
लगी है. सीएनबीसी-आवाज़
को सूत्रों से
एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि
अंतरिम बजट में
मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास
योजना का बजट
50 फीसदी
बढ़ा सकती है.
सूत्रों के मुताबिक सरकार
को लगता है
कि ये महत्वाकांक्षी योजना
लोकसभा चुनाव में
उसे मिडिल क्लास
का वोट दिला
सकती है.
सूत्रों के
मुताबिक अब पीएम आवास
योजना का फायदा
ज्यादा लोगों को
देनें की कोशिश
की जाएगी. इसके
लिए सरकार अफोर्डेबल हाउसिंग फंड
50 फीसदी
बढ़ा सकती है.
सूत्र के मुताबिक अफोर्डेबल हाउसिंग फंड
अंतरिम बजट में
बढ़ सकता है.
सरकार का जोर
हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम
का लक्ष्य पूरा
करने पर है।
Tags
# NATIONAL
Share This
About Khat-Khabaron-Ka
NATIONAL
Labels:
NATIONAL
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Kunal Kuntal is active in Journalism since last several Years.He was associated with several Newpapers & News Channels.He has having deep knowledge of stateslikeDelhi,Uttar Pradesh, Uttarkhand,Punjab,Haryana,Rajasthan,Madhya Pradesh and Chattishgarh.Presently i am residing in Merrut/Delhi.Now,I am Lunching News Web Portal "KHAT-KHABARON-KA" under supervision and Direction of Munesh Singh with "JYOTI SIKSHA SAMITI".With this News Wb Portal I will try to serve you most updated News without any biased ideology.We also try to serve humanity without any monetary and self benefits which will be a landmark in india society.
No comments:
Post a Comment