सोलापुर में बोलेमोदी- आरक्षण पर गुमराह करने वालों को लोकसभा में करारा जवाब मिला - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, January 9, 2019

सोलापुर में बोलेमोदी- आरक्षण पर गुमराह करने वालों को लोकसभा में करारा जवाब मिला


सोलापुर में बोलेमोदी- आरक्षण पर गुमराह करने वालों को लोकसभा में करारा जवाब मिला


पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र के सोलापुर में सोलापुर उस्मानाबाद हाईवे 211 पर सोलापुर, तुलजापुर, उस्मानाबाद खंड में चार लेन के सड़क मार्ग और 120 करोड़ की ड्रेनेज लाइन का उद्घाटन किया। साथ ही पीएम ने प्रधानमंत्री आवासीय परियोजना के तहत 30 हजार घरों का भी शिलान्यास किया। नरेंद्र मोदी ने वहा एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल एक एतिहासिक बिल पास हुआ है।

सामान्य वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण पर मुहर लगाकर सबके साथ सबके विकास पर आगे बढ़ाने का काम किया। विपक्ष पर करारा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में आरक्षण के नाम कुछ लोगों द्वारा झूठ फैलाया जाता था कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिले आरक्षण को कम कर दिया जाएगा लेकिन हमनें कुछ कम किए बिना अतिरिक्त 10 फीसदी आरक्षण देकर सबके साथ न्याय करने का काम किया है। पीएम ने कहा कि हमनें कल लोकसभा में दलितों , आदिवासियों और ओबीसी को जो आरक्षण मिलता है उसमें से बिना निकालकर सामान्य वर्ग को आरक्षण देने का काम करके दिखाया है।पीएम मोदी ने कहा कि सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल के पास होने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए मां भारती के बेटे-बेटियों को, भारत माता की जय बोलने वालों को भारत की नागरिकता का रास्ता साफ हो गया है। इतिहास के तमाम उतार-चढ़ाव के बाद हमारे ये भाई-बहन भारत मां के आंचल में जगह चाहते हैं अब वो आसानी से नागरिकता पा सकेंगे।

पीएम मोदी बोले सबसे बड़ा पुल हो, सबसे बड़ी सुरंग हो, सबसे बड़े एक्सप्रेसवे हों, सब इसी सरकार में या तो बन चुके हैं या फिर काम चल रहा है। ये सबसे बड़े हैं सिर्फ इसलिए महत्वपूर्ण नहीं हैं। ये इसलिए भी अहम हैं क्योंकि ये वहां बने हैं जहां स्थितियां मुश्किल थीं और जहां काम आसान नहीं था। जब दिल्ली में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी तब 2004 से 2014 बीच शहरों में रहने वाले गरीबों के लिए 13 लाख घर बनाने का कागजों में फैसला हुआ और इसमें से सिर्फ 8 लाख घर बनें। हमारे 4.5 साल में 70 लाख घरों को स्वीकृति दी जा चुकी है और अब तक 14 लाख घर बनकर तैयार हैं पीएम ने कहा कि मिशेल मामा ने चौकाने वाला खुलासा किया है, वह सिर्फ हेलीकॉप्टर की डील में शामिल नहीं था बल्कि पिछली सरकार लड़ाकू विमान की डील में भी शामिल था।मिशेल मामा से कांग्रेस का कनेक्शन है।


No comments:

Post a Comment