यूपी: नहीं लगा बदमाशों का कोई सुराग, वित्तमंत्री के दामाद के अपहरण का हुआ था प्रयास - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Wednesday, January 16, 2019

यूपी: नहीं लगा बदमाशों का कोई सुराग, वित्तमंत्री के दामाद के अपहरण का हुआ था प्रयास


यूपी: नहीं लगा बदमाशों का कोई सुराग, वित्तमंत्री के दामाद के अपहरण का हुआ था प्रयास


सूबे के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल के दामाद जिले के युवा उद्यमी अमित प्रकाश के अपहरण के प्रयास का मामला एक अनसुलझी मिस्ट्री बन चुका है। उद्यमी की कार का पीछा करने वाली स्विफ्ट सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद उसका नंबर ट्रेस नहीं होने से वारदात में शामिल बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है। अब पुलिस उद्यमी की कार को वहलना चौक पर रोकने वाली वैगन-आर को चिह्नित करने का प्रयास करते हुए बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। यह मामला यूपी के मुजफ्फरनगर शहर का है। शहर के कोर्ट रोड निवासी जिले के युवा उद्यमी अमित प्रकाश सूबे की भाजपाई सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के दामाद हैं। करीब एक माह पूर्व अमित प्रकाश देर रात कार चालक के साथ दिल्ली से लौट रहे थे। शहर में घुसते ही वैगन-आर में सवार कुछ बदमाशों ने उद्यमी की कार के आगे अपनी कार लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। अमित प्रकाश की कार के चालक ने तेजी दिखाते हुए कार को कच्चे में उतारकर भगाने लगा, जिस पर चार-पांच बदमाशों से भरी एक स्विफ्ट कार उनका पीछा करने लगी। उद्यमी के कार चालक ने सुजड़ू चुंगी से सरकुलर रोड होते हुए महावीर चौक प्रकाश चौक होते हुए एसएसपी आवास तक कार दौड़ाई, लेकिन स्विफ्ट कार लगातार उनका पीछा करती रही। आखिरकार उद्यमी ने कार को एसएसपी आवास में घुसाकर किसी तरह जान बचाई।

No comments:

Post a Comment