महाराष्ट्रः सदियों पुरानी परंपरा तोड़ मंदिर के गर्भगृह में जाकर महिलाओं ने की पूजा:- - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, January 6, 2019

महाराष्ट्रः सदियों पुरानी परंपरा तोड़ मंदिर के गर्भगृह में जाकर महिलाओं ने की पूजा:-


महाराष्ट्रः सदियों पुरानी परंपरा तोड़ मंदिर के गर्भगृह में जाकर महिलाओं ने की पूजा:-


सबरीमाला का मुद्दा लगातार देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है और इस बीच महाराष्ट्र से भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आई हैं। यहां उस्मानाबाद में कुछ महिलाएं तुल्जाभवानी मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गईं और देवी को स्पर्श किया। इसी के साथ महिलाओं ने सदियों पुरानी परंपरा को तोड़ दिया। मंदिर जाने से पहले महिलाओं ने कलेक्टर से मुलाकात की और यह पता करने की कोशिश की क्या महिलाओं को मंदिर गर्भगृह में जाने से रोकने के लिए कोई कानून है लेकिन उन्हें बताया गया कि ऐसा कोई नियम नहीं है। कहा जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस मंदिर का दौरा किया था और उस समय उन्हें भी मंदिर के गर्भगृह में जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। सोलापुर से करीब 50 किलोमीटर दूर तुल्जाभवानी मंदिर स्थित है। यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। शक्तिपीठ देवी से जुड़े पवित्र स्थानों को कहा जाता है। 


No comments:

Post a Comment