पश्चिमी यूपी में अवैध असलहे के लिए बदनाम है राधना, ISIS का नेटवर्क खंगाल रहीं एजेंसियां :- - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Sunday, January 6, 2019

पश्चिमी यूपी में अवैध असलहे के लिए बदनाम है राधना, ISIS का नेटवर्क खंगाल रहीं एजेंसियां :-


पश्चिमी यूपी में अवैध असलहे के लिए बदनाम है राधना, ISIS का नेटवर्क खंगाल रहीं एजेंसियां :-


सुरक्षा एजेंसियां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लायरों के जरिये आईएसआईएस का नेटवर्क खंगालने में जुटी हैं। दरअसल इस संगठन का कनेक्शन वेस्ट में हथियार सप्लाई करने में बदनाम राधना गांव से जुड़ने पर एनआईए एटीएस अलर्ट पर हैं। माना जा रहा है कि आईएसआईएस हथियार सप्लायरों के जरिये अपने नापाक मंसूबे वेस्ट यूपी के जनपदों में पूरा करना चाहती है और लगातार सप्लायरों को अपने नेटवर्क में जोड़ रही है। एनआईए और एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े बताए गए दस संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो इसका खुलासा हुआ। नईम और हापुड़ के साकिब का कनेक्शन जुड़ने तो सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। तभी से दोनों एजेंसियों हथियार सप्लायरों की कुंडली खंगालने में जुटी।

No comments:

Post a Comment