मीट फैक्ट्रियों के जहरीले पानी से बना ‘मौत’ का तालाब, लगातार जा रहीं जान - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, January 22, 2019

मीट फैक्ट्रियों के जहरीले पानी से बना ‘मौत’ का तालाब, लगातार जा रहीं जान


मीट फैक्ट्रियों के जहरीले पानी से बनामौतका तालाब, लगातार जा रहीं जान

मीट फैक्टरियों से निकले पानी से गांव अलीपुर और आसपास के खेतों में तालाब जैसी स्थिति हो गई है, जिसके अब घातक परिणाम सामने रहे हैं। आसपास के कई गांवों में लोग रहस्यमयी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसी दूषित पानी के कारण हैंडपंपों और नलकूपों तक में इसका विपरीत असर रहा है और इसके चलते इन गांवों में लगातार मौतें हो रही हैं।
हापुड़ रोड स्थित अलीपुर क्षेत्र में चल रही मीट फैक्टरियों से रोज लाखों लीटर पानी निकल रहा है। दरअसल यहां स्लाटर हाउसों में लगे एफल्यूएंट ट्रीटमेंट प्लांटों (ईटीपी) की गुणवत्ता को लेकर कई बार सवाल उठे हैं। आरोप लगे कि ट्रीटमेंट प्लॉट चलते ही नहीं हैं। पानी सीधा ही जमीन में उतारा जा रहा है जिससे भूगर्भ जल दूषित हो रहा है।...

No comments:

Post a Comment