पहले चरण में इन आठ सीटों का रहेगा अहम रोल, होगा महामुकाबला - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, March 19, 2019

पहले चरण में इन आठ सीटों का रहेगा अहम रोल, होगा महामुकाबला


पहले चरण में इन आठ सीटों का रहेगा अहम रोल, होगा महामुकाबला

पहले चरण के मतदान के लिए 11 अप्रैल की तारीख तय की गई है। इस चुनाव के लिए लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। पश्चिमी यूपी की आठ महत्वपूर्ण सीटों पर भी इसी दिन मतदान होना है। इनमें पार्टियों की हार-जीत का रुख तय करने में अहम भूमिका निभाने वाली कई सीटें ऐसी हैं जो सांप्रदायिक सद्भाव के तौर पर काफी संवेदनशील मानी जाती हैं और राजनीति का गढ़ कही जाती हैं। आइए जानते हैं आखिर किन सीटों पर टिकी रहेगी सियासी नजर: - कैराना लोकसभा सीट--
यूपी के शामली की कैराना लोकसभा सीट 2019 चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 2014 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा के हुकुम सिंह ने जीत हासिल की थी। उनके निधन के बाद उपचुनाव में उनकी बेटी मृंगिका सिंह ने रालोद की प्रत्याशी तब्बसुम के खिलाफ चुनाव लड़ा, जिसमें बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। 2019 के लिए एक बार फिर तबस्सुम को टिकट दिया गया है। जाहिर है फिर से भाजपा और गठबंधन की तिकड़ी के बीच टक्कर का मुकाबला होगा। गौरतलब है कि उपचुनाव से पहले पलायन के मुद्दे को लेकर यह सीट काफी सुर्खियों में रही थी। सांप्रदायिक रूप से यह सीट बेहद संवेदनशील मानी जाती है।...

No comments:

Post a Comment