मोदी सरकार के आर्थिक आंकड़ों के खिलाफ बयान देने वाले अर्थशास्त्रियों पर बरसे जेटली - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Tuesday, March 19, 2019

मोदी सरकार के आर्थिक आंकड़ों के खिलाफ बयान देने वाले अर्थशास्त्रियों पर बरसे जेटली


मोदी सरकार के आर्थिक आंकड़ों के खिलाफ बयान देने वाले अर्थशास्त्रियों पर बरसे जेटली

सरकारी आंकड़ों पर सवाल उठाने वाले 108 अर्थशास्त्रियों को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इनमें से कई सरकार के खिलाफ झूठे राजनीतिक मुद्दों पर अभियानों में शामिल रहे हैं। जेटली ने कहा कि मूलत: विरोधी शायद ही तटस्थ हों। जेटली ने फेसबुक पर लिखे ब्लॉग में विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में विपक्षी नेताओं की विडंबना यह है कि उन्होंने अर्थव्यवस्था और विकास की दुनिया को समझने के बजाय राजनीति और नारेबाजी में विशेषज्ञता हासिल की हुई है। मौजूदा सरकार के खिलाफ जो भी फर्जी अभियान चल रहे हैं उनमें एक आर्थिक आंकड़ों के संबंध में है। आंकड़ों का प्रबंधन करने वाला सेंट्रल स्टेटिस्टिीकल आर्गनाइजेशन सरकार से पर्याप्त दूरी बनाकर पेशवर ढंग से स्वतंत्र रूप से कार्य करता है।
सरकार के आंकड़े दुनियाभर की सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों के अनुरूप रखे जाते हैं। विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इन आंकड़ों पर सकारात्मक टिप्पणी की है। हाल में 108 कथित अर्थशास्त्रियों ने जो बयान दिया है उसका विश्लेषण करने की जरूरत है। इनमें से अधिकांश ने पिछले कुछ वर्षो में सरकार के खिलाफ झूठे राजनीतिक मुद्दों पर लगातार ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। मूलत: विरोधी शायद ही तटस्थ हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment