तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने लगाए निशाने - KHAT-KHABARON-KA

BREAKING NEWS

"मुंबई के अलीबाग से टकराया निसर्ग तूफान "

Saturday, April 13, 2019

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने लगाए निशाने

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने लगाए निशाने

पल्हैड़ा शूटिंग रेंज पर शुरू हुई सांड़ की आंख की शूटिंग में लाइट..कैमरा..एक्शन के बीच अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने शनिवार को अंतिम दिन सीन शूट किए। तापसी ने 90 तो भूमि ने करीब 95 निशाने लगाए। उनके साथ फिल्म में विनीत ने कोच डॉ. राजपाल का रोल अदा किया है।
जौहड़ी गांव में शूटर दादी चंद्रो तोमर प्रकाशो तोमर के जीवन पर आधारित फिल्म को मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप और तुषार हीरा नंदानी के निर्देशन में फिल्माया जा रहा है। फिल्म में दादी चंद्रों की भूमिका में भूमि पेडनेकर प्रकाशो तोमर की भूमिका तापसी पन्नू निभा रही है। पूरी यूनिट सुबह आठ बजे शूटिंग रेंज पर पहुंची। तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने एयर पिस्टल से निशाने लगाए। दोनों अभिनेत्रियों ने घघरा, कमीज और दुपट्टा पहन रखा था। अभिनेत्रियों की झलक पाने के लिए बाहर दर्शकों की भीड़ रही। फिल्म की शूटिंग का शनिवार को अंतिम दिन था। फिल्म यूनिट में करीब 250 लोग शामिल हैं।...


No comments:

Post a Comment